
रायगढ़ । त्योहारों के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक विभाग ने विशेष मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत भीड़भाड़ वाले प्रमुख मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू की गई है, ताकि लोगों को बेवजह जाम की परेशानी न झेलनी पड़े।
यातायात विभाग ने कारोबारियों से सहयोग की अपील की है। उन्हें दुकानों के सामने वालेंटियर या गार्ड तैनात कर पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दुकानों के बाहर सामान रखने पर रोक लगाई गई है। कर्मचारियों की गाड़ियां भी निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ी करने को कहा गया है।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हण्डी चौक से हटरी चौक तक रोड पर वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।
त्योहारों के लिए अस्थायी पार्किंग स्थलों की सूची
सांवडिया भवन परिसर
रामलीला मैदान
श्याम टॉकीज परिसर
गांधी गंज परिसर
नगर निगम कांप्लेक्स (पुराना जिला शिक्षा कार्यालय परिसर)












