स्वच्छ नदी, स्वच्छ शहर : महापौर की अपील मरीन ड्राइव क्षेत्र में जागरूकता अभियान तेज

बेलादूला क्षेत्र का मेयर श्री जीवर्धन चौहान ने किया निरीक्षण

रायगढ़।  बुधवार की सुबह मरीन ड्राइव एवं बेलादूला क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे मरीन ड्राइव के ऊपर रहने वाले लोगों को केलो नदी को स्वच्छ रखने नदी में कचरा नहीं फेंकने की अपील की। महापौर श्री चौहान ने नदी में कचरा फेंकने से लोगों को रोकने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।


महापौर श्री चौहान प्रतिदिन वार्डों में साइकिल से भ्रमण करते हैं। इस दौरान वे लोगों की समस्या, परेशानी सुनने के साथ उसे मौके पर समाधान भी करते हैं। इसी तरह वार्डों की सफाई एवं निर्माण कार्य की स्थिति का भी जायजा भी लेते हैं।

आज महापौर श्री चौहान ने वार्ड क्रमांक 21 बेलादूला एवं क्षेत्र से लगे मरीन ड्राइव का निरीक्षण करते हुए वार्ड के सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान महापौर श्री चौहान ने वार्ड क्रमांक 21 के भोले नगर, कमला नगर, खर्राघाट, पीपल चौक आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने भोले नगर क्षेत्र में नाली चौड़ीकरण कार्य को जल्द शुरू करने के आदेश दिए। इसी तरह पीपल चौक के पास नाली के ऊपर कलवर्ट निर्माण करने के निर्देश इंजीनियर को दिए। महापौर श्री चौहान ने मरीन ड्राइव से लेकर खर्राघाट तक के ऊपर रहने वाले लोगों को नदी में कचरा नहीं फेंकने और केलो नदी को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की अपील की।

महापौर श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छ शहर बनाने में निगम प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है। उन्होंने लोगों से नदी में कचरा नहीं फेंकने, निगम की स्वच्छता अभियान में सहयोग देने और अपने शहर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी रखने भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ, वार्ड पार्षद श्री अजय मिश्रा उप अभियंता श्री दिलीप उरांव सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button