
मुलगू। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में ग्रेहाउंड फोर्स ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। सर्चिंग पर निकली टीम पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया, जिसमे जवाबी फायरिंग में फोर्स ने तीन नक्सलियों को मार गिराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर से लगे तेलंगाना के मुलगू जिले की सीमा में नक्सलियों की मौजूदगी पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स सर्चिंग पर निकली हुई थी। इसी दौरान जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है।वही अभी सर्चिंग जारी है। जवानों ने तीन शव बरामद किया है। मौके से एसएलआर और एके-47 रायफल बरामद हुई है। बता दें कि मुठभेड़ में नक्सलियों के ढेर होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जल्द ही पुलिस अधिकारी इसकी जानकारी मीडिया को देगी।



