भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता विजय अग्रवाल का पार्टी में वापसी का रास्ता लगभग साफ…..

क्या विजय अग्रवाल का भाजपा मे प्रवेश का रास्ता लगभग साफ हो गया


रायगढ़ :भारतीय जनता पाटी के पूर्व कदावर नेता एवं पूर्व विधायक विजय का भारतीय जनता पाटी मे वापसी का रास्ता लगभग साफ हो गया है विदित हो की पिछले विधानसभा 2214 मे उनको भाजपा से टिकट नहीं मिलने से भारतीय जनता पाटी के 2014 विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़े थे जिसमे अच्छे अच्छे लोगो को धूल चटा दिया था और लगभग 50,0000 से भी ज्यादा वोट ले कर तीसरे स्थान पर रहे जिसका नजीता यह रहा की भारतीय जनता पाटी के विधायक उमीदवार स्व रोशन लाल अग्रवाल को हार का मुंह देखना पड़ा था और कांग्रेस प्रत्यासी प्रकाश नायक मामूली वोट से विजयी हुएउसके बाद भाजपा के आला कमान ने उनको पाटी से पाटी विरोधी कार्यों के लिए पाटी से निष्कासित कर दिया था
बॉक्स
बिच बिच मे विजय की वापसी की मांग उठती रही : विजय अग्रवाल के समर्थको और उनके कार्यकर्ताओ के द्रारा विजय अग्रवाल को भाजपा मे प्रवेश को लेकर मांग उठती रही लेकिन अन्य गुट के विरोध की वजह विजय अग्रवाल की वापसी नहीं हो पा रही थी लेकिन जैसे ही पूर्व विधायक स्व रोशन अग्रवाल के देहांत के बाद भाजपा मे आपसीय गुट बाजी हाबी हो गई विरोध करने वाले गुट कमजोर होते चले गए और आपसी गुट कई टुकड़े मे बट गई गुट बाजी चरम पर आ पहुंची जिसका परिणाम यह रहा की विरोध करने वाले गुट धीरे धीरे कमजोर होते चले गए
पितृपक्ष के बाद हो सकती है वापसी : मिली जनकारी के अनुसार इस बार भारतीय जनता पाटी दिल्ली आला कमान छतीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की जोखिम लेने के मूड मे नहीं दिख रहा हैजिसका जीता जगता उदाहरण करीब दो महीने मे छतीसगढ़ आला नेतृत्व को बदल दिया हाला की उन लोगो का कार्यकाल भी समाप्ति की ओर था खबर है की भारतीय जनता पाटी के अध्यक्ष जेपी नाडा के तरफ से हरि झडी मिल गई है पितृपक्ष के बाद किसी भी दिन विजय की वापसी भारतीय जनता पाटी मे हो सकती है
भाजपा को मिलेगा फायदा :अगर विजय अग्रवाल का भाजपा मे वापसी होती है तो निः सदैह भारतीय जनता पाटी को इसका फायदा मिलेगा क्योंकि विजय अग्रवाल मे काबिलित है अपने बल पर चुनाव का नचीजा बदलने की ताकत रखते है जिसका परिणाम पिछले चुनाव मे दे चुके है इसके आलावा विजय ने कई बार साबित किया है की आज भी भाजपा के असली हीरो वही है क्योंकि कुछ महीने पहले गौरीशंकर मदिर मे अखड़ रामायण का पाठ मे अपनी शक्ति पर्दशन का नमूना दिखा चुके इसके आलावा उनके साथ हर राजनीती पाटी के नेताओं का साथ अच्छे सबध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button