बीजेपी आंदोलन की बात पर CM भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में तो समर्थन मूल्य से अधिक पर धान की खरीदी हो रही फिर भी बीजेपी आंदोलन की बात कह रही
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते एक सप्ताह से लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री तीन जिलों के दौरे पर है। सीएम बघेल राजिम रवाना होने से पहले मीडिया से कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की। बीजेपी के आंदोलन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में किसान 40 दिनों से कृषि कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। अच्छी बात है कि उन्हें समर्थन देने प्रदेश के किसान दिल्ली जा रहे हैं। समर्थन मूल्य की वजह से देश के किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ में तो समर्थन मूल्य से अधिक पर धान की खरीदी हो रही है। फिर भी बीजेपी यहां आंदोलन की बात कह रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने कर्मचारियों के वेतनवृद्धि पर भी बयान दिया। कहा कि यह बात उन शिक्षाकर्मियों के संबंध में कही है जिनका अभी संविलियन हुआ है। कर्मचारियों के संबंध में सरकार ने पहले ही निर्णय ले लिया है। हमारे कर्मचारियों को जनवरी से वेतनवृद्धि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार दौरे को लेकर कहा कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग का दौरा महत्वपूर्ण रहा। दोनों संभागों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई। अधिकारियों के साथ बैठकें हुई हैं । विभागीय कामकाज के संबंध में भी जानकारी ली। कल से बस्तर संभाग का दौरा प्रारंभ हो रहा है। बस्तर में भी 3 जिलों का दौरा होगा। दूसरे चरण में शेष जिलों में जाएंगे। विभागीय कामकाज और योजनाओं की जानकारी लेंगे।