
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की सुरक्षा और विकास यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, और यह उपलब्धि डबल इंजन सरकार की मजबूत नीतियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प, तथा वीर सुरक्षाबलों के अदम्य साहस का परिणाम है।
31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद से पूर्ण मुक्ति का लक्ष्य
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का स्पष्ट लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक देश पूरी तरह नक्सलवाद-मुक्त हो।
उन्होंने दावा किया कि जिस गति से आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति लौट रही है, यह लक्ष्य अब दूर नहीं है।
बस्तर बदल रहा है—विकास की गंगा बहने लगी है
साय ने कहा कि नक्सली हिंसा के घटने के साथ ही बस्तर समेत पूरा छत्तीसगढ़ नई शांति और स्थिरता का अनुभव कर रहा है।
जो इलाके वर्षों तक विकास से दूर रहे, वहां आज:
- सड़कें बन रही हैं
- स्कूल और अस्पताल खुल रहे हैं
- संचार सुविधाएं बढ़ रही हैं
- पर्यटन और आजीविका के नए अवसर पैदा हो रहे हैं
उन्होंने कहा—
“बस्तर अब बदलाव की राह पर है, आने वाले वर्षों में वहां विकास की गंगा बहेगी।”
नया छत्तीसगढ़—शांति, समृद्धि और विश्वास की ओर
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता,
केंद्र का मार्गदर्शन,
और सुरक्षा बलों की वीरता—इन तीनों के संयुक्त प्रयास से छत्तीसगढ़ न केवल नक्सलवाद से मुक्त होगा, बल्कि देश के अग्रणी विकासशील राज्यों की श्रेणी में मजबूती से खड़ा होगा।
उन्होंने कहा—
“नया छत्तीसगढ़ शांति, समृद्धि, विश्वास और विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है।”














