लैलूँगा नगर पँचायत के cmo का भाजयुमो से खुला साठ गाँठ?
लैलूँगा। नगर पँचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी का काला चिट्ठा खोलने के लिए कांग्रेस के पार्षदो ने जी तोड़ मेहनत कर दी है।जिसे देख कर 15 वर्षो से सत्ता में रही बीजेपी की युवा इकाई की पेट मे दर्द उठना लाजमी है जब कांग्रेसी पार्षदो ने जिलाध्यक्ष से मिलकर विगत एक वर्ष के समस्त निर्माण कार्यो की जाँच की माँग कर चुके थे ऐसे में डूबते cmo को बचाने के लिए उनके साथी और बीजेपी के युवा मोर्चा ने जबरन खुद cmo को ज्ञापन देकर स्वयं जाँच करने की बात कही।दिन भर शोशल मीडिया में कांग्रेसी पार्षदो में फूट डालने के लिए पोस्ट करने वाले भाजयुमो नेताओ की चालाकी नगर की जनता भली भांति समझ रही है।
नगर के cmo के साथ कालाबाजारी में बराबर के हिस्सेदार भाजयुमो के नेता है।नगर पँचायत की कोई भी निर्माण कार्य उठा लो जिसमे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी के जनप्रतिनिधि जुड़े है।ऐसे में अपने काला बाजारी साथी को बचाने के लिए भाजयुमो का ज्ञापन देने का नाटक करना सभी को समझ मे आ रही है।विगत 15 वर्षों से सत्ता की मलाई खाने वाले इन जनप्रतिनधियो को विपक्ष का रोल अदा करना भी नही आ रहा है।
cmo से मिली भगत कर तालाब सौन्दरीकरण के लिए लाखों की लागत लगा कर पास करवाने के लिए अग्रीम कमीशन देने वाले और पौनी पसारी योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य सब्जी विक्रेताओं से अग्रीम वसूली की योजना बनाने वाले भाजयुमो नेताओ की कथनी और करनी का अंदाजा नगर की जनता भली भांति जानती है।वही कभी निर्दली तो कभी पार्टी में आ कर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझने वाले पार्षद जो कि कभी खुल कर अपने पोस्ट के माध्यम से उपरोक्त cmo की कालाबाजारी पर उँगली उठाने वाले भी अब अपने स्वर्थ सिद्धि के लिए cmo से नजदीकियां बढाते हुवे नजर आ रहे है।दिन भर गोपनीय रूप से cmo के साथ बैठक कर उन्हें बचाने के लिए कार्य योजना तैय्यार कर रहे है।एक भाजयुमो नेता ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर उपरोक्त खुलासे करते हुवे यह बताया है कि cmo ने खुद अपने आपको बचाने के लिए भाजयुमो नेताओं को फोन लगा कर ज्ञापन देने की बात कही और अपने लिए सहयोग मांगा है।