दिल्ली में ठंड का टॉर्चर, 1.1 डिग्री पहुंचा पारा, 15 साल में सबसे कम तापमान
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली के सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में नए साल की सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी (दृश्यता) भी काफी कम है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम औसत तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. एक दिन पहले दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी में 2-6 जनवरी तक बूंदा-बांदी होगी. 4-5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में ओले भी गिर सकते हैं. दिल्ली में 3, 4, 5 जनवरी को बारिश होगी. 4-5 जनवरी तक तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा.