कैरियर मार्गदर्शन मिलुपारा में 700 से अधिक युवा हुए शामिल

आपकी आवाज तमनार धौंराभांठा:-जिले के मिलूपारा में युवाओं खुद मे भरोसा कर सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें – ओपी चौधरी ने तहसील तमनार के मिलुपारा में 6 जून 2022 को पूर्व आईएएस ओपी चौधरी कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम जागेश सिंह सिदार बीडीसी के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया के कुशल मार्गदर्शन में 700 से अधिक छात्र छात्राएं युवा शामिल हुए। पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने कैरियर मार्गदर्शन देते हुए ग्रामीण युवाओं को अपने आप खुद मे भरोसा कर सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। ग्रामीण बच्चों व युवाओं में सफलता की काफी अधिक संभावनाएं होती हैं। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें अपने आप भरोसा कर आगे आने की। जो लोग अच्छा सोचते हैं और अच्छा करते हैं उनके साथ हमेशा ही अच्छा होता है। इसके लिए उन्हें हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। आशावादी होने से सपनों को आकार मिलता है।उन्होंने अभिभावकों से बेटियों को शत प्रतिशत पढ़ाने आव्हान किया। ऑनएकेडमी,विजन आईएएस,स्टडी आईक्यू इनसाइड,दृष्टि,ऑनसल्ड पेपर,यूट्यूब चैनल,हाउ इज द जोश ओपी चौधरी,अखबार,मासिक पत्रिका,डेली न्यूज़,लोक सभा राज्य सभा डिबेट,टेस्ट सीरीज अन्य सम्बन्ध में बताया गया।पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया ,भाजपा जिला महामंत्री सतीश चन्द बेहरा ने ओपी चौधरी द्वारा युवाओ को मोटिवेशनल स्पीच हेतु आभार व्यक्त करते युवाओ को शुभकामनाएं दी गई।तमनार के 10 वीं बोर्ड टॉपर रितु साव व नूपुर पटनायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तमनार तहसील के शिक्षाविद,समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं युवाओ व उनके पालकों अतिथियों को स्वादिष्ट भोज कराया गया।कार्यक्रम में पूर्वा आईएएस ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,भाजपा जिला महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा, गोकुलानन्द पटनायक, जतिन कुमार साव,बंशीधर चौधरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक,बीडीसी जागेश्वर सिदार,शांता भगत,शिवपाल भगत,अरुण राय,संतोषी डनसेना,सीताराम चौधरी,शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण चौधरी योगेश शर्मा,दिनेश चौधरी अन्य अतिथियों सैकड़ो युवाओ की उपस्थिति रही। मंच संचालन हरेंद्र डनसेना,भोजन वितरण में भाजयुमो अध्यक्ष संतोष यादव,अभिषेक चौधरी टीम की सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button