जिले में बारदानें की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर सिंह ने ली अहम बैठक
15 फरवरी तक धान का उठाव पूरा करने के दिए निर्देश
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में धान खरीदी हेतु बारदाने की उपलब्धता बनाये रखने के लिये सेवा सहकारी समितियों के ब्लाकवार प्रतिनिधि, सहकारिता, खाद्य, डीएमओ, मिलर्स व ट्रांसपोर्टर्स की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें उन्होंने मिलर्स व ट्रांसपोटर्स को निर्देशित किया कि जारी डीईओ के विरूद्ध उठाव करें तथा अनुपातिक रूप से बारदाने समितियों को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक धान का उठाव पूरा कर लिया जाये।
कलेक्टर सिंह ने विभागीय अधिकारियों से किसानों को स्वैच्छिक रूप से जूट बारदाना प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये कहा। साथ ही समितियों को भी अपने स्तर पर जूट बारदानें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। धान खरीदी के लिये प्रदान किये गये प्लास्टिक बोरो के पुन: उपयोग की अनुमति शासन स्तर से प्राप्त हो चुकी है। अत: मिलर्स को शत-प्रतिशत प्लास्टिक बारदानें समितियों में भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने खाद्य निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत पीडीएस बारदाना जमा करवाया जाये। जिले में लक्ष्य के विरूद्ध 67 प्रतिशत खरीदी सफलता पूर्वक कर ली गई है तथा सभी विभागों के आपसी समन्वय से शेष 33 प्रतिशत की खरीदी भी पूरी कर ली जायेगी।