
भोजपुरी समाज के होली मिलन समारोह में रंगों की धूम, फाग गीतों पर झूमे लोग
Raigarh: होली की पूर्व संध्या पर रायगढ़ में मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित क्रिस्टल कॉलोनी में रंग, अबीर और गुलाल के बीच भोजपुरिया समाज के इस आयोजन में फाग गीतों की गूंज रही। प्रसिद्ध भोजपुरी होली गीत कलाकार सत्यनारायण व्यास और उनकी टीम ने ढोल-झांझ की धुन पर भक्तिमय और पारंपरिक होली गीतों से समां बांध दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को भोजपुरिया संस्कृति और मिट्टी की यादें ताजा हो गईं।
महापौर जीवर्धन चौहान रहे विशेष अतिथि
समारोह में विशेष रूप से महापौर जीवर्धन चौहान शामिल हुए। इस आयोजन को सफल बनाने में भोजपुरी समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और फाग गीतों के साथ-साथ हाई-टी का आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर होली खेली और भोजपुरिया उत्सव का आनंद लिया।
देर रात तक गूंजते रहे फाग गीत
होली मिलन समारोह में भोजपुरी समाज के अध्यक्ष पिंटू सिंह, पवन प्रकाश ओझा, सुदीप पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय, अनुज सिंह, हरेराम तिवारी सहित कई गणमान्य शामिल रहे। मीठे और कर्णप्रिय भोजपुरी फाग गीतों से सजी इस होली का उत्सव देर रात तक चलता रहा, जहां लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
भोजपुरी समाज के एकजुटता का परिचय
कार्यक्रम में समाज के लोग सामूहिक रूप से शामिल होकर भोजपुरिया संस्कृति का उत्सव मनाते नजर आए। इस दौरान ट्रांसपोर्टर अनुज सिंह के निवास पर भी भोजपुरिया समाज की ओर से हाई-टी का आयोजन किया गया, जहां सभी ने रंगों के इस पर्व का आनंद उठाया।