Company Vikas Vivad : ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप, ग्रामीणों का प्रशासन से हंगामा-भरा आग्रह

Company Vikas Vivad : विकास कार्य बंद होने से ग्रामीणों में उभरा गहरा असंतोष |

रायगढ़ / खरसिया। Company Vikas Vivad को लेकर ग्राम पंचायत बिजकोट समेत आसपास की कई पंचायतों के ग्रामीण आज भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर Gram Panchayat Vikas कार्यों के पूरी तरह बंद होने का गंभीर मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शरडा कंपनी प्रबंधन के कारण एक वर्ष से पंचायतों में बुनियादी विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं।


Company Vikas Vivad : मूलभूत राशि और 15वें वित्त की रुकावट से योजनाएँ प्रभावित |

ग्रामीणों के अनुसार पंचायतों को अब तक मूलभूत राशि तथा 15th Finance Lambi Rashi जारी नहीं की गई है। इसके चलते भूमि समतलीकरण, बाड़ी विकास, मनरेगा व नरेगा जैसे महत्वपूर्ण Gram Panchayat Vikas कार्य अधर में लटके हुए हैं। आवश्यक ग्रामीण संरचनाओं के निर्माण पर भी पूरी तरह विराम लग गया है।


Company Vikas Vivad : मुक्तिधाम, सड़क व भवन निर्माण अधूरा—ग्रामीणों ने जताई कड़ी नाराजगी |

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई पंचायतों में सड़क, मुक्तिधाम और समुदायिक भवन जैसे बुनियादी कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े हैं। ग्रामीणों ने CSR Vikas पर भी सवाल उठाए और कहा कि कंपनी ने CSR मद से विकास का दावा किया था, पर ज़मीनी स्तर पर कुछ भी नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी केवल कागज़ी आश्वासन देती है, जबकि वास्तविक कार्य शून्य है।


Company Vikas Vivad : प्रशासन व कंपनी प्रबंधन को कार्य बहाली की सख्त मांग |

पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि मनरेगा, नरेगा और बाड़ी विकास सहित सभी Gram Panchayat Vikas कार्य तुरंत शुरू किए जाएं तथा 15वें वित्त की राशि तत्काल जारी की जाए। साथ ही कंपनी प्रबंधन को CSR के अंतर्गत घोषित संरचनाओं का तुरंत निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश दिए जाएं।


Company Vikas Vivad : कार्रवाई न हुई तो आंदोलन—मुख्य गेट पर धरने की चेतावनी |

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कंपनी प्रबंधन के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। उन्होंने साफ कहा कि यदि स्थिति बिगड़ती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी।


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button