
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किए 10 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नियुक्ति, AICC ने जारी की सूची
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने संगठन को मजबूती देने और आगामी चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए 10 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। AICC (All India Congress Committee) द्वारा जारी आदेश में कई नए चेहरे को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किन जिलों में हुए बदलाव?
AICC के आदेश के अनुसार:
- बालोद: चंद्रेश हिरवानी
- दुर्ग (ग्रामीण): राकेश ठाकुर
- नारायणपुर: बिसेल नाग
- कोंडागांव: बुधराम नेताम
- बलरामपुर: कृष्ण प्रताप सिंह
- कोरबा (शहर): नत्थूलाल यादव
- कोरबा (ग्रामीण): मनोज चौहान
- बलौदाबाजार: सुमित्रा घृहतलहरे
- सारंगढ़-बिलासपुर: ताराचंद
- सरगुजा: बालकृष्ण पाठक
- बेमेतरा: आशीष छाबड़ा
संगठन को मजबूत करने की रणनीति
कांग्रेस ने इन नियुक्तियों के जरिए जिला स्तर पर पार्टी को अधिक सक्रिय करने और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति अपनाई है। नए अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे संगठन का विस्तार करें और पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाएं।
आगामी चुनावों पर नजर
छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इस नई नियुक्ति से पार्टी को जिला स्तर पर नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।