
रायगढ़ : विष्णु के प्रदेश में भाजपा शासित सरकार कों सिर्फ और सिर्फ बड़े बड़े लोक लुभावन वादे कर जनता कों छल कपट व गुमराह कर वोट की भूख हमेशा रहती है सरकार बन जाने के बाद अपने वादे से मुकरना भाजपा की पुरानी आदत है लेकिन जनता जनार्दन इतने कम समय में ही त्रस्त हो गई ऐसा कोई नहीं जिसे भाजपा के विष्णु सरकार ठगी नहीं
इसी बार अपना कोर वोट मानने वाले महिला माता बहनों कों भी नहीं छोड़ा पिछले अक्टूबर महीने मे साल का सबसे बड़े तौहार थे जिसमे पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती यही नहीं त्योहार के महीना में माता बहन सपना सजोए रहती है कि पैसा आएगा तो यहां खर्च करूंगी चाहे वहां खर्च करुँगी लेकिन उनके सपनों कों तार तार कर दिया विष्णु की भाजपा सरकार केवाइसी के नाम पर जिले में काफी माता बहनों कों महतारी वंदन से वंचित रखा यह कहां का न्याय है
काग्रेसी नेता शर्मा ने यह भी अपने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की महतारी वंदन केवाईसी होने के नाम पर कई महिलाओं के खाते में पैसा जमा करना राज्य शासन ने बंद धीरे धीरे कम करती जा रही है क्योंकि इन दो-तीन महीना में बड़े त्यौहार जैसे दिवाली छठ पूजा नवरात्रि करवा चौथ एकादशी जैसे बड़े त्यौहार थे उसके बाद भी महिलाओं के खाते में राज्य शासन द्वारा पैसा नहीं डालने का एक नया बहाना खोज लिया गया है की जिसका केवाईसी होगा उसी के खाते में पैसा आएगा अब जबकि 3 महीने हो चुके जिनका केवाईसी हुआ है
ना उनका पैसा आ रहा है लाखों महिलाओं की महतारी वंदन योजना से नाम काट दिया गया है एक तरफ महिलाओं की हक की बात करने वाली राज्य सरकार अपने ही नियम कानून के जाल में उलझाकर इस योजना को बंद करने की तैयारी तो कही नहीं है ऐसा हुआ तो जनता कभी माफ नहीं करेगी और पूरी प्रदेश की कांग्रेस पाटी माता बहनों की हक की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा एवं लोकसभा तक लड़ेगी












