
रायगढ़ | प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज तमनार ब्लॉक के पांच प्रमुख ग्रामों में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए मनरेगा को बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई का शंखनाद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार,शहर अध्यक्ष शाखा यादव और संगठन प्रभारी महामंत्री दीपक मंडल वरिष्ठ नेता कुंज बिहारी सिदार उपस्थित रहे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार के अध्यक्ष रूपेश पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसियों का आक्रामक रुख देखने को मिला।

इन गांवों में गूंजी ‘हक’ की आवाज
चौपाल का सफर दोपहर 12 बजे जामचूऑ से शुरू होकर देर शाम तक चला। नेताओं ने क्रमवार पांच पंचायतों में ग्रामीणों से संवाद किया: ग्राम जामचूऑ: दोपहर 12:00 बजे, ग्राम भुकुर्री: दोपहर 01:30 बजे,ग्राम बरपाली: दोपहर 03:00 बजे ग्राम ग़दगांव: शाम 04:30 बजे पहुँचे. तमनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत में लगाए गए चौपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक विद्यावती सिदार और जिलाध्यक्ष द्वय नेगी व शाखा यादव ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन वर्तमान नीतियां इसे कमजोर कर रही हैं।

भाजपा सरकार मजदूरों का हक छीन रही हैं।”मनरेगा कोई खैरात नहीं, बल्कि ग्रामीणों का संवैधानिक अधिकार है। बजट में कटौती और भुगतान में देरी करके मजदूरों के पेट पर लात मारी जा रही है। भाजपा की केंद्र सरकार केवल मनरेगा का नाम नहीं बदल रही बल्कि ग्रामीण रोजगार के मूल स्वरुप को बदल रही हैं। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। महामंत्री दीपक मंडल और ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह अभियान तब तक थमेगा नहीं, जब तक अंतिम छोर के मजदूर को उसका वाजिब हक नहीं मिल जाता।

ग्रामीणों का मिला भारी समर्थन
तमनार के इन पांचों गांवों में आयोजित चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण और मनरेगा मजदूर शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि मनरेगा के साथ छेड़छाड़ बंद नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस के नेता पंचायतो के सरपंच, उप सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाये तथा मनरेगा के मजदूरों ने कांग्रेस के मनरेगा बचाव संग्राम जन चौपाल कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया है।



