बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक पहुंचे जवाहर नवोदय विद्यालय 

बच्चों के बीच बैठकर पुलिस अधीक्षक ने किया बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान, कैरियर के संबंध मे दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बालक, बालिकाओं को गुड-टच, बैड-टच के सम्बंध में दिया जानकारी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
महिलाओं और बालक बालिकाओं पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक  आई.के.एलिसेला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा उप. पुलिस अधीक्षक अनूप वाजपेयी के मार्गदर्शन में तथा चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर अभिव्यक्ति, चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत कार्यक्रम कर महिलाओं तथा बालक बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस चौकी लवन क्षेत्रांतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच पहुंचकर बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर भविष्य में कुछ बड़ा और बेहतर करने को प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र में चाइल्ड लाइन टीम के सहयोग से चलाया जा रहा हैं। जिसका उद्देश्य जिले के हर उस व्यक्ति को जागरूक करना है, जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं। बच्चों के अधिकारों की जानकारी देकर उनका शोषण करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानून कार्यवाही होगी जिसके तहत कठोर कारावास का प्रावधान है, जिससे स्वयं बचें और दुसरो को भी ऐसा ना करने प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ बैठकर उनके साथ पूरा समय बिताया। सभी बच्चे भी उन्हें अपने साथ पाकर अत्यंत खुश एवं आनंदित हुए। इस दौरान कई बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कैरियर के संबंध में भी उनसे प्रश्न पूछे जिनका समाधान कर पुलिस अधीक्षक
 ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर पढ़ाई एवं मेहनत करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी के साथ ही इन अधिनियम में दिए गए सजा के प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। साइबर अपराधों से बचाव, फेसबुक, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक प्रयोग के संबंध मे बताया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुजाता पांडे एवं रेखा शर्मा चाइल्ड लाइन अधिकारी द्वारा बाल सुरक्षा के संबंध में निहित प्रावधानों एवं बच्चों द्वारा इस संबंध में पूछे गए प्रश्नो एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
उक्त आयोजन में रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, थाना प्रभारी कसडोल आशीष राजपूत, चौकी प्रभारी उपनिरी बी.के.सोम, प्राचार्य डी.गिरी जवाहर नवोदय विद्यालय एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button