Corona में राहत: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. अब माता-पिता खो चुके बच्चों को सरकार सहारा देगी. गरीब परिवारों को हर महीने 5 हजार की पेंशन भी मिलेगी.
भोपाल. कोरोना संक्रमण में जिन बच्चों के सिर पर से माता-पिता का साया छिन गया है, ऐसे बच्चों की अभिभावक अब शिवराज सरकार होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना संक्रमण में बेसहारा हुए बच्चों के जीवन यापन की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने आज बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि कोरोनावायरस में बेसहारा बच्चों का सहारा अब सरकार बनेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन मासूमों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है उनकी जिम्मेदारी अब सरकार उठाएगी. ऐसे परिवारों को हर महीने ₹5000 की पेंशन दी जाएगी. जिस घर में कोई कमाने वाला नहीं है उन परिवारों को भी आर्थिक मदद देगी सरकार. जिन बच्चों के सिर से कोरोना माता पिता का का साया छीना है उन बच्चों की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार करेगी.