छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर



रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। हाल ही में रायपुर और दुर्ग जिलों से दो नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संक्रमण की संभावित पुनरावृत्ति को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में ILI (इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण) और SARI (गंभीर श्वसन संक्रमण) की निगरानी को लेकर विस्तृत सर्विलांस प्रोटोकॉल जारी किया है।

सरकारी और निजी अस्पतालों में निगरानी बढ़ी

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी निर्देशों के तहत सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी IHIP पोर्टल पर “L फार्म” में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी CMHO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को इस प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है।

मितानिन निभाएंगी अहम भूमिका

गांव और शहरी बस्तियों में मितानिन कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, सर्दी-खांसी वाले व्यक्तियों की जानकारी जुटाएंगी और उसे IHIP पोर्टल के कम्युनिटी बेस्ड सर्विलांस (CBS) सेक्शन में अपलोड करेंगी। इस कदम से संक्रमण के संभावित मामलों की समय रहते पहचान कर प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।

कोविड जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य

यदि कोई ILI या SARI मरीज लक्षण आधारित इलाज से ठीक नहीं होता और उसमें को-मॉर्बिडिटी पाई जाती है, तो उसकी कोविड जांच अनिवार्य की गई है। पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज का सैंपल AIIMS रायपुर भेजा जाएगा, जहां Whole Genome Sequencing (WGS) के जरिए संभावित नए वेरिएंट की पहचान की जाएगी।

बढ़ाई गई तैयारी: मास्क, PPE किट और ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा

राज्य के सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही, खांसी और छींक के समय शिष्टाचार (Respiratory etiquette) का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पतालों को PPE किट, मास्क और जरूरी दवाओं का स्टॉक अपडेट रखने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा, सभी जिलों में स्थापित PSA ऑक्सीजन प्लांट्स की कार्यक्षमता की समीक्षा की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत क्रियाशील किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मास्क का नियमित उपयोग करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button