निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री पथ गमन का लिया जायजा, निगम की टीम हुई मुस्तैद
रायगढ़ । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के आगमन को लेकर जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय अपनी टीम के साथ सी एम रुट का निरीक्षण करने निकले जिसमे सौंदर्यीकरण के साथ सफाई,लाईट,रंगरोगन आदि ब्यवस्था हेतु अधिकारी एवम कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कार्यभार सौंपा।
आने वाले 2 और 3 तारीख को छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का रायगढ़ आगमन हो रहा है। वह रायगढ़ में 2 दिन रुक कर करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण करेंगे, साथ ही साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
इसी के मद्देनजर रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर निगमायुक्त आशुतोष पांडे और पूरा निगम अमला जोरशोर से सीएम कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है ।
उड़ीसा रोड स्थित संबलपुरी गौठान और बाबाधाम स्थित बाल उद्यान का उद्घाटन भी सीएम के हाथों होना है, इसी के मद्देनजर निगम आयुक्त और पूरा निगम अमला आज दोनों ही जगह पहुंचे और निरीक्षण किये, साथ ही तैयारियों का जायजा भी लिया और सीएम का आगमन जिस रोड से होना है वहां अतिक्रमण हटाया गया और सड़कों का भी सुधार कार्य किया जा रहा है साथ ही साफ-सफाई भी दुरुस्त की जा रही है। सीएम के आगमन से पहले नगर निगम पूरी तरह से सभी तैयारियां पूर्ण कर लेना चाहता है, निगमायुक्त खुद हर जगह जा जाकर निरीक्षण और जायजा ले रहे हैं साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दे रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि सी एम सर 2 एवम 3 तारीख को रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर सर के निर्देशन में निगम की टीम पूरी तरह मुस्तैद है चाहे वह रोड से अतिक्रमण हटाने की बात हो पथ विद्युत की बात हो या साफ-सफाई की बात हो या कार्यक्रम स्थल की ,जैसा कि इस बार 2 बड़े कार्यक्रम नगर निगम को मिले हैं जिसमें संबलपुरी का गौठान और बाबा धाम बाल उद्यान है इन दोनों स्थानों पर हमारे सुबे के मुखिया जा रहे हैं यहां पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है साथ ही कलेक्टर सर के निर्देशन में कार्यक्रम को सफल से सफल बनाने में जो भी प्रयास किया जाएगा उसमें कोई भी कमी नहीं की जाएगी।