
Madhya Pradesh, मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में आज शुक्रवार को कोविड-19 रोधी वैक्सीन का टीका दिए जाने के बाद 12 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इन बच्चों को जैसे ही कोविड 19 वैक्सीन का टीका दिया गया तो वह बेहोश हो गए और इसके बाद बीमार हो गए. इन बच्चों में छात्राएं भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा है कि विभाग सतना में बच्चों को कोविड रोधी टीका लगाए जाने के बाद बच्चों के बीमार होने के मामले की जांच कराएगा.
सतना जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर अशोक अवधिया इस घटना पर कहा, बच्चों को टीके दिए गए थे, लेकिन वैक्सीन के डर वह बेहोश हुए हैं. उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हम इस मामले में जांच कराएंगे.














