खेल

Cricket News: क्या होगा..अगर पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच धुल गया..

Cricket News: नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में खेली जा रही आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का इंतजार किया जा रहा है. भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को पहले सेमीफाइनल में हराकर 9वीं बार फाइनल का टिकट कटाया है. दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर होगी क्योंकि हर किसी की चाहत भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप फाइनल देखने की होती है.

Also Read: CG News: पदभार लेते ही एक्शन में दुर्ग के नए IG-SP : महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस आरक्षक बर्खास्त

भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अंडर 19 विश्व कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब सबकी नजर पाकिस्तान की टीम पर है कि क्या वह खिताबी भिड़ंत के लिए जगह बना पाएगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ पाकिस्तान को सेमीफाइनल में खेलना है. 5 बार फाइनल खेलने वाली पाक टीम ने अब तक महज 1 बार ही ट्रॉफी जीती है. छठी बार टीम का इरादा फाइनल में जगह बनाने का होगा.

क्या हुआ अगर मैच नहीं हो पाया

ऑस्ट्रेलिया की टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर सिक्स मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मैच भी अगर बरसात की चपेट में आ गया तो फिर उनके फाइनल का सपना टूट सकता है. वैसे तो सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा हुआ है लेकिन बारिश पर भी नजर रहेगी.

Also Read: Maldives : कर्ज में डूबा मालदीव, पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए राष्ट्रपति मोइज्जु ने कही यह बात…

 

Cricket News : अगर बरसात की वजह से रिजर्व डे पर भी मैच नहीं खेला जा सका और मैच का नतीजा नहीं निकला तो किस टीम को इसका फायदा मिलेगा. इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं कि नियम क्या कहता है. इस मामले में आईसीसी की नियम बिल्कुल साफ है कि जो भी टीम अंक तालिका में आगे रहेगी उसे ही फाइनल का टिकट दिया जाएगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने 3 ग्रुप मैच खेले हैं और 2 सुपर सिक्स के मुकाबले खेले हैं. कंगारू टीम के पास पाकिस्तान से अंक कम हैं. 4 जीत से पाकिस्तान के 8 अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास इतने ही मुकाबलों से 3 जीत और 1 टाई की वजह से 7 अंक हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button