Crime News: युवक ने छेड़खानी करने से किया मना, सफाईकर्मी ने सर्जिकल ब्लेड से कर दिया हमला


फोन नहीं रिसीव करने पर आरोपित ने ड्यूटी में तैनात एक महिला कर्मी से उसे कार्यस्थल पर जाकर बदतमीजी से बातचीत की थी।

रायपुर। Raipur Crime News आमानाका थाना क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल के मर्च्युरी के पास एक सफाई कर्मचारी ने एक युवक पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। एम्स के परिचारक ने सफाई कर्मी को लड़कियों से छेड़खानी नहीं करने की समझाइश दी, इस बात से नाराज सफाई कर्मी ने परिचारक के भांजे के गाल और गर्दन पास सर्जिकल ब्लेड से वार कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया।

आमानाका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुकुरबेड़ा समुदायिक भवन के पास रहने वाले दिवाकर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वो एम्स में परिचारक का काम करता है। दरअसल, 19 फरवरी की दोपहर तकरीबन 3.30 बजे अस्पताल के सफाई कर्मचारी नरांतक कोठारी मर्च्युरी के पास लड़कियों से छेड़खानी कर रहा था। जिसके बाद परिचारक ने सफाई कर्मचारी से ऐसा न करने की बात कही और उसका विरोध किया। प्रार्थी ने सफाईकर्मी से कहा कि लड़कियों से छेड़खानी क्यों करते हो, ऐसा करने से अस्पताल की छवि खराब होती है। इसी बात पर सफाईकर्मी नरांतक कोठारी ने दिवाकर से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। वहीं उसके पास खड़े प्रार्थी के भांजे गगन छुरा को यहां से हटो कहते हुए सर्जिकल ब्लेड से बांए गाल और गर्दन के पास मार दिया।

करता था बदतमीजी

प्रार्थी दिवाकर सोनी ने बताया कि उसे शिकायत मिली थी कि फोन नहीं रिसीव करने पर आरोपित ने ड्यूटी में तैनात एक महिला कर्मी से उसे कार्यस्थल पर जाकर बदतमीजी से बातचीत की थी। इस पर उसे फोन आया कि संबंधित सफाई कर्मी को समझाया जाए। वहीं सभी के साथ उचित व्यवहार करे। इसी वजह से वह नरांतक को समझा रहा था। इससे वह भड़क गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button