
Crime News : सेकंड डिवीजन आने पर युवक ने लगा ली फांसी
Crime News : झारखंड। गुमला में एक युवक फांसी के फंदे से लटक गया। उसके मैट्रिक में सेकंड डिवीजन आए थे। वह अपने बड़े भाई से ज्यादा नंबर लाना चाहता था। दरअसल, सुरसांग थाना क्षेत्र के जरजट्टा तेतरडांड निवासी 15 वर्षीय आसित लकड़ा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना शनिवार रात लगभग आठ बजे की है। आसित साल 2024 की मैट्रिक परीक्षा सलकाया हाई स्कूल से लिखी थी। मैट्रिक का रिजल्ट शुक्रवार को आया। आसित का रिजल्ट सेकंड डिवीजन 45 प्रतिशत आया था।
Also Read: CG News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदला मौसम का मिजाज आंधी तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश..
रिजल्ट सेकंड डिवीजन होने के बाद वह काफी डिप्रेशन में आ गया था। आसित का बड़ा भाई अजय लकड़ा का मैट्रिक में 85 प्रतिशत रिजल्ट आया था। आशीष अपने बड़े भाई से बेहतर रिजल्ट लाने और आगे की पढ़ाई बेहतर कर अच्छा काम करने की बात घर में बोलता था। मैट्रिक का रिजल्ट अच्छा नहीं होने पर आसित के पिता ने उसे समझाया भी कि सेकंड डिवीजन कोई खराब अंक नहीं है। इसमें टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। बावजूद इसके आसित शनिवार की रात घर से निकल कर कहीं चला गया।
Crime News : कुछ देर बाद उसकी मां उसे खोजने लगी। घर से बाहर निकली तो देखा कि घर के बगल एक इमली पेड़ में रस्सी के सहारे लटका हुआ है। पेड़ में आसित को लटका देख आस पास व परिजनों को जानकारी दी। आसित के शव को तत्काल फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। सदर अस्पताल में आसित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।