
Crime News : सोने के चेन देने से मना किया तो पति ने की पत्नी की हत्या, टुकड़ों में कर शव को नदी में बहाया, आरोपी गिरफ्तार…
Crime News ओडिशा के गंजाम जिले के ग्राम भगवानपुर में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को 6 टुकड़ों में बांटकर नदी में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि आरोपी नारायण 28 वर्ष ग्राम भगवानपुर का रहने वाला था। आरोपी ने तीन माह पहले ही मृतिका बुली से प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि आरोपी नारायण ने बिजनेस चालू करने के लिए अपनी पत्नी से सोने की चेन मांगी। जिसे वह देने से मना कर दिया। जिससे नाराज युवक ने अपनी पत्नी से विवाद कर बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर नदी ले गया और वहां जाकर उसने पत्नी के 6 टुकड़े किए और सभी टुकड़ों को नदी में फेंक दिया। जब लड़की के घरवालों ने संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें बेटी के लापता होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नारायण को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।