Crime News: हैवान युवक का नहीं पसीजा दिल, बेटे और पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद ही थाने पहुंचकर बताई चौंकाने वाली सच्चाई
Crime News: सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा में एक युवक ने अपने मासूम बेटे और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भिजवाया है. कहा जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते युवक ने यह कदम उठाया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, दिलदहला देने वाली यह घटना खरखौदा थाना एरिया के गोपालपुर गांव की है. गोपालपुर का रहने वाला शमशेर पत्नी कुसुम और आठ साल के बेटे इशांत के साथ गांव में रहता था. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया.
गुस्से में आकर शमशेर ने पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिसके कारण कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शमशेर ने अपने आठ साल के बेटे की भी हत्या कर दी. फिर सुबह होते ही खुद ही थाने पहुंचा और पत्नी-बेटे की हत्या करने की बात कही.
इसके बाद पुलिस की टीम शमशेर के घर पहुंची तो देखा कि बेटे और पत्नी की लाश घर में पड़ी हुई थी. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और सबूत जमा किए. फिर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. मामले में जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.