CRPF Recruitment 2022: ग्रेजुएट युवाओं के पास पैरामिलिट्री फोर्स में अफसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

CRPF Assistant Commandant Jobs 2022: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सीआरपीएफ ने सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये 176 पद असिस्टेंट कमांडेंट (GD) के हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. सीआरपीएफ ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई 2022 है.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

असिस्टेंट कमांडेंट के इन पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की अधिकतम उम्र 35 साल या इससे कम होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन

सबसे पहले उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा समझना होगा. जो लोग लिखित परीक्षा पास कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. जो उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं में पास होकर लिस्ट में जगह बनाएंगे उनका सिलेक्शन हो जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

असिस्टेंट कमांडेंट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास निकाल कर रख लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button