
CSEB बरमकेला द्वारा पंछियों को पानी पिलाने जंगल में किया पानी का व्यवस्था
पेड़ो में लगाया प्लास्टिक डिब्बा,लोगो से भी की अपील
बरमकेला:- इस समय छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। सूर्य देवता सुबह से ही आग बरसाने लगते हैं। ऐसे हालात में न सिर्फ मनुष्य बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल है। इसी तारतम्य में CSEB बिजली विभाग बरमकेला के सहायक यंत्री मनोज पटेल के मार्गदर्शन में लाइन मेन मदन सिंह सिदार और उनके टीम के द्वारा गर्मी के इस मौसम में बरमकेला जंगल में पंछियों को पानी पिलाने और उनके लिए पेड़ो में पानी के लिए डिब्बे का व्यवस्था किया गया।
पक्षियों को पानी पिलाने बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की अपील

बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगो से अपील की है की लोग अपने घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए, ताकि उन बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके।