
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एक्शन में थाना प्रभारी और तहसीलदार सस्पेंड राजस्व-पुलिस महकमें में हड़कंप
इसी तरह राजस्व मामले में गंभीरता नहीं दिखने के आरोप में देवरी तहसीलदार को भी निलंबित किया गया हैं।
रायपुर : प्रशासनिक और पुलिस महकमें में ढिलाई पर अब खुद प्रदेश के उप मुखिया और गृहमंत्री विजय शर्मा ने संज्ञान लिया हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश के बाद एक थाना प्रभारी और एक तसीलदार को सस्पेंड किया गया हैं। एकाएक हुई इस कार्रवाई के बाद से ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी के मुताबिक़ कानून-व्यवस्था बिगड़ने और ऐसी स्थिति से निबटने में नाकाम रहे गुरुर थाने के प्रभारी को निलंबित कर फिया गया हैं। इसी तरह राजस्व मामले में गंभीरता नहीं दिखने के आरोप में देवरी तहसीलदार को भी निलंबित किया गया हैं।