
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर के रूप में हुई है पदस्थापना
धमतरी 31 दिसम्बर 2020/ 2013 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी बतौर कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पदस्थ की गईं हैं। इसके फलस्वरूप आज शाम पांच बजे उन्हें कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर रहते हुए, उनसे हुई मुलाकात को याद करके बताया कि वे एक सक्षम, मेहनती अधिकारी लगीं। उन्होंने यह भी बताया कि बतौर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी ने काफी मेहनत की और कम समय में सही तरीके से समीक्षा करते हुए योजनाओं को क्रियान्वित करने का हरसंभव प्रयास किया। जिले में उनके योगदान को सराहते हुए कलेक्टर ने अपने उद्बोधन के अंत में उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर वनमंडलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार ने कहा कि श्रीमती नम्रता गांधी एक ऐसी अधिकारी हैं, जिनमें कोई अहम नहीं तथा वे बहुत मेहनती और नेक दिल इंसान हैं। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी ने कलेक्टर श्री मौर्य से सीखी हुई बातों का उदाहरण देते हुए उसके लिए उनका साधुवाद किया। इसके साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से मुखातिब होते हुए उनके कार्यों और सहयोग के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी सहित जिला पंचायत और कलेक्टोरेट के स्टाॅफ मौजूद रहे।