
ग्राम पंचायत बड़गांव पुलिया पर हुई पुलिस वाहन के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर सड़क हादसा का मामला उठेगी विधानसभा सत्र में—विक्रम उसेंडी।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.3.22
पखांजुर–
राज्य सरकार को देनी होगी मृतको के परिवार वालो को 50-50 लाख की मुआवजा राशि।
हादसे में ग्राम पित्तेभोडिया 2 ग्रामीणों एवं कोयेगांव के 1 ग्रामीण की दुःखद निधन हो गई। भाजपा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष विक्रम सिंह उसेंडी तीनो मृतको के परिजनों से मिलने ग्राम पित्तेभोडिया पहुचे। मृतको के परिजनों से मिलकर उन्होंने मृत आत्माओ की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण सड़क हादसा में निर्दोष तीन ग्रामीणों का जान जान चली गई। ऐसे दोषी पुलिस कर्मियो पर कड़ी कार्रवाई एव उत्तरप्रदेश प्रदेश के तर्ज पर मुख्यमंत्री द्वारा इन मृतको के परिवार वालो को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग की समर्थन करते हुए ग्रामीणों के संग पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में जिस पुलिस वाहन के साथ दुर्घटना में तीन आम जनता के जान चली गई है उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 50-50 लाख रुपये मुआवजा की मांग एवं दोषी पुलिस कर्मियो पर उचित कार्रवाई की मांग किया है। साथ दिवस के भीतर अगर ये दोनों जायज मांग पूरा नही होता है तो भाजपा उन ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी और जिसका जिम्मेदारी सम्पूर्ण रूप से शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते वक्त उसेंडी ने अधिकारी से स्पष्ट रूप से बताया कि सात दिवस के भीतर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों का मांग नही माना गया तो भाजपा इस विषय को लेकर गंभीर है और पीड़ितों के हक की लड़ाई में भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ेगी। नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से मामला विधानसभा तक उठाने की बात उसेंडी ने कही है।
मृतको के परिजनों से मिलने एवं उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी पखांजुर को ज्ञापन सौंपने विक्रम उसेंडी के साथ सांसद प्रतिनिधि नोहर सिंह उसेंडी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, मंडल उपाध्यक्ष श्यामू तिवारी, अशीम राय, नारायण साहा, मिथुन गाइन, विक्रम बाला, जितेश मुखर्जी, अमित बोस, सुब्रत सरकार, देव सरकार, सहित पित्तेभोडिया के सेकड़ो ग्रामीण पहुचे।