Dhamtari: धमतरी जिले में मिले आज 27 संक्रमित,43 हुए स्वस्थ…

धमतरी । जिले में आज 27 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है,साथ ही 43 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। गुरूवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 6, कुरूद ब्लाक से 11 , नगरी से 3 , धमतरी शहर से 3 और मगरलोड से 4 संक्रमित मरीज मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 112 हो चुकी है।
जिले से आज मिले संक्रमित में भखारा से 1 , मगरलोड से 2 ,चिंवरी से 1 , लालबगीचा वार्ड से 1 , मोतिमपुर मगरलोड से 2 , जैतपूरी से 1 , गुदगुदा से 1 , खरेंगा से 1 , नारी से 1 ,रुद्री से 5 ,कुरुद से 5 , सोरीद से 1 , धमतरी से 1 , नगरी से 1 , कोडेबोड़ से 1 ,सिरसीदा नगरी से 1 , बगदेही से 1 संक्रमित मरीज़ों की पहचान हुई है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 7697 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 444 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 12, कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 8 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 7 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 43 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 7141 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।