थाना सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही
धमतरी। दिनांक 02/01/2021 के अपरान्ह प्रार्थीया थाना सिटी कोतवाली आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01/01/2021 की शाम ऑटो वाला राजकुमार उर्फ कुंदन सिन्हा ने उसे डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देते हुए हर्रा गोदाम के बाजू खेत तरफ ले जाकर सुनेपन का फायदा उठाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया कि प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आरोपी राजकुमार उर्फ कुंदन सिन्हा अपराध क्रमांक 03/20 धारा 376, 506 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त गंभीर अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु को मिलने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल अपने थाना के सहायक उप निरीक्षक संतोषी नेताम व अन्य स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी पर रवाना हुए। इसी दरमियान सूचना के आधार पर आरोपी राजकुमार उर्फ कुंदन सिन्हा को सोरिद नगर से घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी राजकुमार उर्फ कुंदन सिन्हा पिता धनेश सिन्हा उम्र 24 वर्ष साकिन सॉरी नगर महावीर मंदिर के पास धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस प्रकार थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध कायमी के 02 घंटे के भीतर दुष्कर्म आरोपी का नाम राजकुमार उर्फ कुंदन सिन्हा पिता धनेश सिन्हा उम्र 24 वर्ष साकिन सोरिद नगर महावीर मंदिर के पास धमतरी है।