विकास उपाध्याय ने कहा,वर्तमान समय जान बचाने का है। आम जनता स्वस्फूर्त इस बार के लॉकडाउन को समर्थन कर रहे हैं उनको भी मालूम है कि जान है तो जहान है ऐसे में 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाये जाने किसी तरह की कोताही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा,अप्रैल की शुरुआत में रायपुर की संक्रमण दर 50% से अधिक थी। अब यह 29% तक घट गई है और हमारा टारगेट 15 मई तक 10% तक आ जाये होना चाहिए।