
Dhamtari Corona Update: जिले में मिले आज 20 संक्रमित,56 हुए स्वस्थ,1 मौत…
धमतरी । जिले में आज 20 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है,साथ ही 56 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। गुरुवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 3, कुरूद ब्लाक से 2 , नगरी से 4 , धमतरी शहर से 6 और मगरलोड से 5 संक्रमित मरीज मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। जिले के कुरूद ब्लाक से एक संक्रमित की मौत हुई है जो कि कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों से ग्रसित था। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 111 हो चुकी है।
धमतरी
धमतरी शहर से मिले संक्रमित में नेहर नाका से 1 , निजी स्कूल से 1, रिसाईपारा से 1, विवेकानंद नगर से 1, मराठा पारा से 1, सदर बाजार से 1 संक्रमित मिले है।
धमतरी ग्रामीण
गुजरा ब्लॉक की बीएमओ डॉ वंदना व्यास ने बताया की आज 3 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें कानीडबरी से 1 ,खपरी से 1 ,संबलपुर से 1, संक्रमित मरीज मिले हैं।
कुरूद
कुरूद ब्लाक से मिले संक्रमित में शीतलापारा बंगार से 1, बागतराई से 1 पहचान हुई है।
नगरी
नगरी ब्लॉक से मिले संक्रमतो में जनपद नगरी से 1 ,पावडुवार से 1 , गोरेगांव से 1 , दुगली से 1 संक्रमित मिले है।
मगरलोड
मगरलोड ब्लाक के भैसमुंडी से 1 , भोथिडीही से 1 , बोरसी से 1 ,बेलौदी से 1,करेलिबाड़ी से 1 संक्रमित करेलीबड़ी से पहचान हुई है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 7417 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 547 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 18, कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 11 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 9 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 56 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 6759 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।