
Dhamtari Corona Update: जिले में मिले आज 47 संक्रमित, 35 हुए स्वस्थ…
धमतरी । जिले में आज 73 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है, जिसमे से 26 रिपीट पॉजिटिव मिले है,साथ ही 35 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। शनिवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 20, कुरूद ब्लाक से 13 , नगरी से 12 , धमतरी शहर से 27 और मगरलोड से 1 संक्रमित मरीज मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है, जिसमें से 26 रिपीट पॉजिटिव है आज नए पॉजिटिव में 47 संक्रमित मिले है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 108 हो चुकी है।
धमतरी
धमतरी शहर से मिले संक्रमित में आधेरी नवागांव से 1, बजरंग चौक से 1, सिविल लाइन से 1 , डाक बंगला से 1, रिसाई पारा से 1, निजी मेडिकल स्टोर से 1, गुजराती कॉलोनी से 1, लाल बगीचा से 1, लक्ष्मी निवास से 3 , महिमा सागर वार्ड से 2 मकेश्वर वार्ड से 1 , रामपुर वार्ड से 1 , रत्नाबांधा कॉलोनी से 1 , शांति कॉलोनी से 3 , सिहावा रोड से 3 , सोरीद नगर से 1 , सुंदरगंज वार्ड से 2 व 2 अन्य जगहों से संक्रमित मिले है।
धमतरी ग्रामीण
गुजरा ब्लॉक की बीएमओ डॉ वंदना व्यास ने बताया की आज 20 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें आमदी से 6, गोपालपुरी से 1, रुद्री से 1, रुद्री थाना से 1, शकरवारा से 7, श्यामतराई से 1, सिवनीखुर्द से 1, उडेना से 2 संक्रमित मरीज मिले हैं।
कुरूद
कुरूद ब्लाक से मिले संक्रमित में बंजारी से 1, भखारा से 2, चिवरी से 1, डांडेसरा से 1, गाड़ाडीह से 1, गाँधी चौक मरौद से 2, कुहकुहा से 1, भाठागांव से 1, नारी से 1, बगदेही से 1, परखंदा से 1 की पहचान हुई है।
नगरी
नगरी ब्लॉक से मिले संक्रमतो में बेलरगांव से 1 , दलदली बी से 1 ,फरसिया से 1 ,हिरीडीही से 1 , खमरिया से 1 , कुकरेल नगरी से 1 नावागांव से 1 , नायापारा से 1 , सलोनी से 1 , सांकरा से 1 , उमरगांव से 2 संक्रमित मिले है।
मगरलोड
मगरलोड ब्लाक में आज 1 संक्रमित करेलीबड़ी से पहचान हुई है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 7215 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 602 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 17 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 6 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 35 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 6433 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।