Dhamtari IT Raid: धमतरी में फर्जी IT अधिकारियों का आतंक! महापौर आवास के सामने नकली छापेमारी, शहर में मचा हड़कंप

फर्जी IT Raid से हड़कंप

धमतरी में बुधवार की शाम  “Dhamtari IT Raid” की तरह दिखने वाली इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। शहर के जाने-माने पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिलीप राठौर के घर सात संदिग्ध लोग IT टीम बनकर दाखिल हुए और करीब एक घंटे तक जांच के नाम पर घर की तलाशी लेते रहे।

इस दौरान न कोई पहचान-पत्र दिखाया गया, न नोटिस दिया गया—जिससे यह साफ हो गया कि पूरा मामला फर्जी छापे का था।


सुरक्षित इलाके में घुसपैठ ने बढ़ाई चिंता

Dhamtari IT Raid जैसी यह घटना विवेकानंद कॉलोनी में हुई, जो शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है। ठीक सामने ही महापौर का निवास मौजूद है, फिर भी संदिग्ध इतने बेखौफ़ होकर अंदर घुसे कि सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए।

अवैध तरीके से घर में प्रवेश कर अलमारी, दस्तावेज़ और कीमती सामानों की तलाशी लेने से यह अंदेशा और भी गहरा हो गया कि गिरोह पहले से इस घर के बारे में जानकारी जुटा चुका था।


CCTV फुटेज में संदिग्धों की सफेद डिज़ायर कार कैद

सीसीटीवी से मिली जानकारी के अनुसार ये सात लोग सफेद डिज़ायर कार से घर पहुंचे। प्रवेश करते ही उन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए पूरे परिवार पर दबाव बनाया और Dhamtari IT Raid का हवाला देकर घर में बेतहाशा छानबीन शुरू कर दी।

सबने अलग-अलग कमरों में जाकर गहने, कपाट और निजी दस्तावेज़ों की जांच का नाटक किया, परंतु कार्रवाई का कोई रिकॉर्ड छोड़े बिना ही चुपचाप चलते बने।


2008 में भी इसी घर पर पड़ा था डकैतों का साया

डॉ. राठौर के परिवार के लिए यह घटना किसी पुराने जख्म को फिर से उभारने जैसी है। वर्ष 2008 में इसी घर में डकैती हुई थी। करीब 17 साल बाद वही स्थिति दोहराए जाने से पूरा परिवार दहशत में है।

Dhamtari IT Raid के बाद यह दूसरी बड़ी घटना घर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है।


पुलिस अलर्ट, कई टीमें जांच में जुटीं

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार नंबर के आधार पर संदिग्धों की खोज शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि यह मामला उन पिछली घटनाओं से मेल खाता है जहां fargi IT team बनकर गिरोह घरों का रैकी करता है और फिर चोरी या डकैती को अंजाम देता है। इसी कारण जांच कई एंगल से आगे बढ़ाई जा रही है।


देशभर में बढ़ रहीं फर्जी छापेमारी की घटनाएं

हाल के वर्षों में कई राज्यों में ऐसे गिरोह सक्रिय हुए हैं जो बिना पहचान और नोटिस के घरों में घुसकर फर्जी छापे का नाटक करते हैं। Dhamtari IT Raid वाली घटना भी उसी पैटर्न की ओर इशारा करती है, जिसमें पहले घर का निरीक्षण किया जाता है और बाद में वारदात को अंजाम दिया जाता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button