
Dhirendra Shastri: सोशल मीडिया पर शख्स ने डाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आपत्तिजनक तस्वीर, बवाल मचने के बाद आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई FIR
शाहजहांपुर। एक व्यक्ति ने कथित रूप से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से सामने आया है, जिसके बाद शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सर्किल ऑफिसर (तिलहर) प्रियांक जैन ने कहा कि शाहजहांपुर जिले के डभौरा गांव निवासी इरशाद हुसैन ने फेसबुक पर पोस्ट साझा किया था।
स्थानीय विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता सुरेश शर्मा पप्पू ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि पोस्ट अश्लील थी और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए और 505(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।