छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

धौराभांठा प्रिमियर लिग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन…

धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभांठा के खेल मैदान में आयोजित प्रिमियर लिग 2024 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन।

विदित हो कि 8 दिसम्बर 2024 से लेकर 18 दिसम्बर तक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में पहला सेमीफाईनल झारपलम व तमनार, दूसरा सेमीफाइनल मैच धौराभांठा व सावित्री नगर के मध्य खेला गया, जिसमें तमनार एवं सावित्री नगर के क्रिकेट टीम ने फायनल में अपना स्थान बनाया। जहाँ दोनों ही टीम काफी मजबूती के साथ क्रिकेट खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें सावित्री नगर टीम ने पहला बैटिंग कर सानदार 127 रन का स्कोर तमनार टीम को जीतने लक्ष्य दिया था। फायनल मुकाबले में सावित्री नगर क्रिकेट टीम ने तमनार टीम को हरा कर प्रतियोगिता का आकर्षक ट्रॉफी के साथ ₹30000 नगद पुरस्कार जीता, वहीं तमनार टीम आकर्षक ट्रॉफी व 20हजार नगद के साथ उपविजेता रहा।

प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन डॉक्टर हिमेंद्र सावित्री नगर, बेस्ट ऑल राउंडर सुनील झारपलम, बेस्ट बॉलर अविनाश सावित्री नगर, बेस्ट फील्डर पंकज सावित्री नगर, मैन ऑफ द मैच फाइनल अविनाश सावित्री नगर, मैन ऑफ द सीरीज नवीन तमनार ने जीता।

कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जेपीएल तमनार सीएसआर विभागाध्यक्ष ऋषिकेश शर्मा, जेपीएल तमनार सहायक महाप्रबंधक राजेश रावत, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह सिदार लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़, सरपंच हेमसागर सिदार, उपसरपंच यशपाल बेहरा, पूर्व बीडीसी विवेक बेहरा, दिनेश कुमार चौधरी प्राचार्य, ओमप्रकाश बेहरा कार्यक्रम अध्यक्ष,छविशंकर गुप्ता, जगमोहन खम्हारी,जयराम गुप्ता, मदनलाल मिश्रा, कार्तिक राम चौहान, गगन बेहरा, रुपेश यादव, जोगेश प्रधान जेपी, सुनील पटेल।

प्रतियोगिता में मंच संचालन कॉमेट्री भुपेंद्र गुप्ता, दिलीप विश्वाल एवं शिक्षक विनोद गुप्ता ने बहुत ही रोचक ढ़ंग से किया। स्कोरिंग बोर्ड में सुब्रत पटनायक, प्रदीप बेहरा, दिलीप प्रधान ने अच्छा स्कोरिंग कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button