धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़े इस साल के सारे रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म रिलीज होते ही छा गई है. इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे ही गाड़ दिए और पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने इस साल 2025 की टॉप 4 फिल्मों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. इसमें ‘सैयारा’ (21 करोड़ रुपये), ‘थामा’ (23.75 करोड़), ‘सिकंदर’ (26 करोड़ रुपये), ‘हाउसफुल 5’ (24 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

2025 की छठी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी ‘धुरंधर’

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 27 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद ये फिल्म 2025 की छठी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने ‘सैयारा’, ‘थामा’, ‘सिकंदर’, ‘हाउसफुल 5’ के साथ ही ‘हक’ (15.06 करोड़), ‘120 बहादुर’ (15.00 करोड़), ‘तेरे इश्क में’ (15.81 करोड़), ‘मिराई’ हिंदी (17.48 करोड़), कांतारा: चैप्टर 1 (हिंदी) (18.50 करोड़), रेड 2 (19.71 करोड़), द ताज स्टोरी (20.32 करोड़) और मालिक (22.52 करोड़) जैसी फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. ऐसे में चलिए बताते हैं इसकी अच्छी ओपनिंग करने के पीछे की 5 वजहों के बारे में…

शानदार एडवांस बुकिंग

‘धुरंधर’ की ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन के पीछे की सबसे बड़ी वजह इसकी शानदार एडवांस बुकिंग थी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में महज तीन दिनों में ही 11 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. ये आंकड़ा ब्लॉक सीट के साथ है. ऐसे में इसका सीधा असर फिल्म की पहले दिन की कमाई पर देखने के लिए मिला, जिसकी वजह से मूवी ने 27 करोड़ तक ओपनिंग कर ली.

माउथ टू माउथ पब्लिसिटी

हालांकि, कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि फिल्म 15-20 करोड़ की कमाई में ही सिमट जाएगी लेकिन, इसका जबरदस्त क्रेज फिल्म की कमाई को खींच ले गया. ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले ही इसकी माउथ टू माउथ पब्लिसिटी कमाल की रही है. मूवी को लेकर दर्शकों और फैंस के बीच पहले ही काफी बज बन गया था. ट्रेलर की रिलीज के बाद इसकी माउथ टू माउथ पब्लिसिटी कमाल की रही है, जिसका पॉजिटिव असर फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर देखने के लिए मिला है.

पावरपैक्ड स्टार कास्ट

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की शानदार ओपनिंग के पीछे तीसरा कारण इसकी पावरपैक्ड स्टार कास्ट है, जिसे स्क्रीन पर साथ में देखना अलग ही अनुभव था. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल हैं. ‘छावा’ में ‘औरंगजेब’ के किरदार के बाद से उन्हें विलेन की भूमिका में काफी पसंद किया गया और अब उन्होंने इस फिल्म में भी सारी लाइमलाइट चुरा ली. अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे सितारों ने भी अपनी भूमिका में कमाल का काम किया है. इस पावरपैक्ड स्टार कास्ट ने फैंस का दिल जीत लिया.

फिल्म की रिलीज से पहले ही हिट था ट्रेलर

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले ही छा गई थी. जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था तो दर्शकों ने इस काफी पसंद किया था. फिल्म का हर कैरेक्टर तभी से सुर्खियों में आ गया था. फिर चाहे वो सारा अर्जुन और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री हो या फिर रहमान के रोल में अक्षय खन्ना ही क्यों ना रहे हों. अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन ने भी तभी लाइमलाइट चुरा ली थी. इसके साथ ही रणवीर सिंह का कैरेक्टर, उनका लुक और फिल्म का म्यूजिक दर्शकों के दिलों पर छा गया था. ट्रेलर की लोगों ने काफी तारीफ की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button