ग्राम गोर्रा में मानसिक रूप से कमजोर बालिका के मिलने पर डायल 112 को इवेंट…..
कोतरारोड टी.आई. ने दिखाई संवेदनशीलता, शीघ्र बालिका के परिजनों का पता लगाकर पहुंचाए घर….
रायगढ़ । दिनांक 18.12.2020 के शाम मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा ग्राम गोर्रा में एक मंदबुद्धि बालिका को अकेली देख बालिका की सुरक्षा के लिए डायल 112 को “मिसिंग चाइल्ड” का इवेंट दिए । इवेंट पर कोतरारोड़ ERV वाहन तत्काल मौके पर पहुंची, स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी कोतरारोड को बालिका के मिलने की जानकारी दिए जिस पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा स्टाफ को बालिका को थाना लेकर आने बोले । बालिका से पूछताछ पर जानकारी हुई कि बालिका मंदबुद्धि के साथ मुकबधिर भी है । मंदबुद्धि व मुकबधिर बालिका के लिये संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना प्रभारी पहले उसके स्वल्पाहार की व्यवस्था किए और उसके परिजनों को पता लगाने में जुट गये, उन्होंने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को बालिका के मिलने की सूचना देकर पुलिस व्हाट्सपग्रुप में बालिका का फोटो शेयर कर पता लगाने का प्रयास किए । तभी बालिका के थाना पुसौर के ग्राम ठेंगापाली की रहने की जानकारी मिली तत्काल महिला आरक्षक के साथ बालिका को उसके घर रवाना किए । कोतरारोड स्टाफ द्वारा बालिका को सकुशल उसके घरवालों के सुपुर्द किया गया है । बालिका के परिजन बालिका को दिमागी रूप से कमजोर होना बताए हैं ।