
बिग ब्रेकिंग :जोरापाली गांव के पास बस ने लिया युवक चपेट में मौके पर मौत
रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार रायगढ़ से जा रही एक बस ने एक युवक को चपेट में ले लिया युवक की मौत मौके पर हो गईं है बस के उपर सद्भावना बस सर्विस लिखा हुआ है वही पुरे मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है ग्रामीणों ने मुवजा की मांग को लेकर चक्का जाम करने की खबर आ रही है मौके पर थाना कोतरा रोड प्रभारी अपनी की टीम के साथ पहुँच चुके है युवक की पहचान नहीं हो पाई है