
घरघोड़ा । कलेक्टर महोदय जिला रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में 8 नवंबर को दिव्यांग शिविर का आयोजन की गई है।
शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का यूनिक आईडी कार्ड व दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किए जावेंगे। 08 नवंबर से 9 नवंबर को जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़ डॉ बी.के.चंद्रवंशी के तत्वाधान में चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों का हृदय से संबंधित सभी रोगों का निःशुल्क जांच , उपचार हेतु धड़कन शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर की अधिक जानकारी हेतु मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते है। शिविर में जिले की विशेषज्ञ चिकित्सक एवं टीम के द्वारा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाएगी ।अतः खंड चिकित्सा अधिकारी , डॉ एस.आर. पैकरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा द्वारा आम जनता से अपील की जाती है शिविर में समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार का लाभ ले सकते है।



