जिला अस्पताल के डॉक्टर पर रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर 7 साल से बना रहा था हवस का शिकार
अंबिकापुर: देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं पर अत्याचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि दिन ब दिन ऐसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर इलाके से सामने आया है, जहां एक युवती ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी डॉक्टर पिछले 7 साल से उससे अपनी हवस की भूख मिटा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां डॉ प्रसुन्न टोप्पो अंबिकापुर जिला अस्पताल में डॉक्टर के तौर पर पदस्थ हैं। डॉ टोप्पो पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि डॉक्टर और उसकी मुलकात बीएड की पढ़ाई के दौरान हुई थी। मुलाकात के कुछ ही दिन बाद ही डॉक्टर और पीड़िता रिलेशनशिप में आ गए थे। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने रेप करने से पहले शादी करने का वादा किया था।