अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
ग्राम पंचायत लिमगाव के फाइनल क्रिकेट मैच में जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज पहुंचे
लक्ष्मी नारायण लहरे @कोसीर ।
सारंगढ़ विधानसभा के ग्राम लिमगाव में क्रिकेट फायनल मुकाबला में सिरपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट गवांकर 92 रन बनाकर कर 93 रह का लक्ष्य पिपरडीह को दिया जिसका पिछा करते हुए पिपरडीह ने 12 ओवर में 7 विकेट गवांकर 82 रन ही बना पाए और सिरपुर ने जीत दर्ज किया प्रथम इनाम 12000/-एवं ट्राफी बिनोद भारद्वाज के हाथों वितरण किया गया और रनर अप पिपरडीह को 6000/-नगद एवं ट्राफी वितरण किया गया की हुई साथ ही तृतीय पुरुस्कार छिंद को नगद 2000/- एवं ट्राफी प्राप्त हुआ जहां बिनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि के साथ ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संतराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य चिंता राम साहू, उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम लाल साहू,गोपाल साहू, संतदास, उत्तम साहू, माधव साहू, हेमचरण साहू,बलराम साहू, धरमलाल साहू, जगनाथिया साहू, गजपति साहू, हेमलाल चक्रवर्ती आदि लोग बतौर अतिथि सम्मिलित हुए।