Diwali 2021 : धन की देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिवाली जरूर करें झाड़ू से जुड़ा ये उपाय

घर की साफसफाई में प्रयोग लाई जाने वाली झाड़ू को भी ही लोग एक सामान्य सी वस्तु मानते हों लेकिन इसका संबंध आपके सुख और सोभाग्य से जुड़ा हुआ हैज्योतिष के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता हैक्योंकि एक मान्यता के अनुसार जिस घर में साफसफाई होती हैवहीं दीपावली पर मां लक्ष्मी का आगमन होता हैसिर्फ इतना ही नहीं जीवन से जुड़ी दरिद्रता को दूर करने के लिए ज्योतिष में झाड़ू के दान का उपाय भी बताया गया हैआइए जानते हैं कि दीपावली के पावन पर्व पर झाड़ू को लेकर हमें किन नियमों को याद रखना चाहिए.

  1. आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए आप धनतेरस के दिन झाड़ू से जुड़ा महाउपाय कर सकते हैंमान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना अत्यधिक शुभ होता हैजीवन से जुड़ी आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए आप किसी मंदिर में चुपचाप तीन नई झाड़ू खरीद कर रख आएं या फिर किसी सफाईकर्मी को नई झाड़ू दान करें.
  2. झाड़ू को देवी लक्ष्मी का रूप माना गया हैऐसे में कभी भी उसे घर में जोर से पटकना या फेंकना नहीं चाहिएऐसा करने पर झाड़ू का अनादर होता है और धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
  3. वास्तु के अनुसार झाड़ू को हमेशा घर में छिपा कर रखना चाहिएऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यदि खुले में कहीं झाड़ू रखी होगी तो उसमें गलती से पैर लगने की आशंका बनी रहेगी.
  4. वास्तु के अनुसार झाड़ू को हमेशा जमीन में लिटा कर रखना चाहिएवास्तु के अनुसार झाड़ू को खड़ा करके रखने पर दोष होता हैसंभव हो तो हमेशा झाड़ू को दरवाजे के पीछे छिपाकर रखना चाहिए.
  5. वास्तु के अनुसार पुरानी टूटी हुई झाड़ू को घर के अंदर ज्यादा दिनों तक नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती हैझाड़ू को अमावस्या या शनिवार के दिन घर से बाहर निकाल देना चाहिएहालांकि भूलकर भी गुरुवार या शुक्रवार को झाड़ू घर से बाहर नहीं करनी चाहिए.
  6. झाड़ू से कभी भी जूठन नहीं साफ करना चाहिएमान्यता है कि ऐसा करने पर धनधान्य की देवी मां लक्ष्मी का अपमान होता हैइसके लिए आप गीले कपड़े आदि का प्रयोग कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button