
तमनार । जिंदल फाउंडेशन और जेपीएल, तमनार के सहयोग से महिला स्व सहायता समूह और हस्तशिल्पियों के सर्वांगीण विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से दिवाली बाजार 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस बाजार में महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्रय का अवसर प्रदान किया गया।
बाजार में विभिन्न ग्रामों की महिलाओं ने मिट्टी के दीये, मोमबत्तियाँ, टेराकोटा कला कृतियाँ, गृह सज्जा की हस्तनिर्मित वस्तुएँ, साथ ही देशी पकवान जैसे बड़ा, भजिया, लिटी चोखा, मिठाइयाँ आदि का आकर्षक प्रदर्शन किया। स्थानीय उत्पादों की बिक्री से महिला समूहों को संपूर्ण आर्थिक लाभ भी प्राप्त हुआ।
दिवाली बाजार का शुभारंभ जी. वेंकट रेड्डी (कार्यपालन निदेशक एवं संयंत्र प्रमुख, जेपीएल तमनार) ने मुख्य अतिथ्य में किया। इस अवसर पर ऋषिकेश शर्मा (विभागाध्यक्ष, सीएसआर), राजेश रावत (सहायक महाप्रबंधक), शीतल पटेल (प्रबंधक) सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, कलाप्रेमी एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। फीता काटने और दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि दिवाली बाजार का उद्देश्य क्षेत्रीय महिला समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित करना, उन्हें बाजार उपलब्ध कराना और प्रचार-प्रसार के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। वहीं मुख्य अतिथि जी. वेंकट रेड्डी ने महिलाओं के द्वारा प्रदर्शित स्टाल का अवलोकन कर उत्पादों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन महिलाओं एवं उनके परिवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं।
बाजार में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए और विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्टाल भी मौजूद थे, जिनमें दक्षिण भारतीय, झारखंडी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, उड़िया और चाइनीज व्यंजन शामिल थे। इस दौरान प्रबुद्ध नागरिक, बच्चे, ग्रामीण माताएँ और बहनें, साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में टीम सीएसआर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।












