
शहर में एक और ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर एक डॉक्टर से ₹4.89 लाख की ठगी कर ली गई। भरोसे के साथ शुरू हुई यह साझेदारी अंततः धोखाधड़ी की जालसाजी में बदल गई।
जानकारी के अनुसार, मंगला आजाद चौक स्थित महामाया विहार निवासी डॉ. लक्ष्मण श्रीवास (31) को कोरियर सेवा शुरू करनी थी। इसी दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित ‘एसक्यू लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी’ से संपर्क किया। कंपनी के संचालक समुद्र सिंह भाठी और उनके सहयोगी दुर्गा प्रसाद बांगरे ने डॉक्टर को फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर ₹5 लाख की मांग की।
डॉ. श्रीवास ने उन पर विश्वास जताते हुए अलग-अलग तारीखों में ₹4.89 लाख फोन पे के माध्यम से भेज दिए, लेकिन रकम मिलते ही कंपनी के रवैये में बदलाव आ गया। फ्रेंचाइजी प्रक्रिया को लगातार टाला जाने लगा। जब डॉक्टर ने रकम वापस मांगी तो कंपनी ने 45 दिन में लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में नई शर्त रख दी कि “जब तक किसी अन्य को फ्रेंचाइजी नहीं दी जाती, तब तक पैसा नहीं लौटेगा।”
सबसे बड़ी बात यह रही कि कंपनी ने डॉक्टर के साथ कोई लिखित एग्रीमेंट तक नहीं किया, जो नियमों का उल्लंघन है।
लंबे इंतज़ार और बहानों से तंग आकर डॉ. श्रीवास ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।