जल जीवन मिशन वर्ष 2022-23 के लिए 69666 कुल 155643 परिवारो को घरेलू नलजल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
जल जीवन मिशन
वर्ष 2022-23 के लिए 69666 कुल 155643 परिवारो को घरेलू नलजल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा 14 सितम्बर 2022-जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इस दौरान जिलाधीश ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की निर्देशानुसार हर घर जल, हर घर नल के तहत समय पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियांता एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव ने समिति को अवगत कराया है कि बेमेतरा जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 एवं वर्ष 2022-23 के लिए 69666 कुल 155643 परिवारो को घरेलू नलजल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे 209 रेट्रेफिटिंग योजना एवं 479 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। अभी तक 209 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 44515 एफएचटीसी एवं 479 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 106829 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 209 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 380 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई। तथा अभी तक 545 निविदाओं के ग्राम 206 रेट्रोफिटिंग योजना, 209 एकल ग्राम योजना में कुल 89466 एफएचटीसी के कार्यादेश जारी किये गये शेष निविदा प्रक्रियाधीन है।
              सदस्य सचिव ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि भारत शासन की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ है। कि जेजेएम के फण्ड का उपयोग टेंडर प्रिमियम हेतु किया जा सकेगा। जिन योजनाओं के पुनरीक्षित लागत 25 प्रतिशत अधिक वृध्दि के अंदर है, एवं एसएलएससी की बैठक में अनुमोदन प्राप्त किया गया है। एवं जिन योजनाओं के पुनरीक्षित लागत 25 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हो रही है। उसे शीर्ष समिति  से अनुमोदन प्राप्त हो।
                कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष डीडब्ल्यूएसएम द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे ठेकेदार जिन्होने समय पर काम किया है उन्हे प्रोत्साहन दिया जावे एवं उन्हे भुगतान में प्राथमिकता दी जाये। जो ठेकेदार समय पर कार्य नही कर पा रहे है। उन पर शास्ति लगाई जावे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी के अलावा समिति के सदस्यों में कार्यपालन अभियंता पीएचई आशालता गुप्ता, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री सीएस शिवहरे, उप संचालक कृषि श्री महादेव मानकर, उप संचालक जनसंपर्क छगन लाल लोन्हारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, उप वनमण्डलाअधिकारी के प्रतिनिधि माधुरी तिवारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी पीएचई विप्लव घृतलहरे एवं ए.आर. धु्रव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button