देश के 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दरियागंज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का किया दौरा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने दरियागंज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, वैसे भी दिल्ली में मुफ्त में दवाइयां और इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.”
दिल्ली के दरियागंज स्थित मैटरनिटी और चाइल्ड केयर सेंटर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चलाया जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन यहां ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे थे.
Yes, medicines and treatment are being provided for free in Delhi, anyway: Delhi Health Minister Satyender Jain on being asked if COVID-19 vaccine will be given free of cost in the state pic.twitter.com/PCMUvYWOTl
— ANI (@ANI) January 2, 2021
116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
आज दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन के लिए ड्राई चलाने के लिए कहा है. देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है.
दिल्ली में एक हेल्थकेयर सेंटर में सेंट्रल दिल्ली के डीएम ने कहा, “सेंट्रल दिल्ली में 77 वैक्सीनेशन सेंटर्स की पहचान की गई है. हम भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं. हम वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा को भी देख रहे हैं.”