तकनीकी व दस्तावेजी अड़चनों से रायगढ़ के 3 हजार से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित

आधार अपडेट, दस्तावेजी कमी और तकनीकी खामियां बनी अड़चन

रायगढ़/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रायगढ़ जिले में अब भी 3 हजार से अधिक किसान तकनीकी व दस्तावेजी अड़चनों के चलते योजना के लाभ से वंचित हैं। विभागीय ई के वाई सी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 91 हजार 501 पंजीकृत किसान हैं, जिनमें से 91 हजार 133 किसानों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।इसके बावजूद सभी किसानों को योजना की राशि नहीं मिल सकी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि जिले में 88 हजार 416 किसान योजना के लिए पात्र पाए गए, जिनके दस्तावेज पूर्ण हैं। इन पात्र किसानों को अब तक 20 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

3085 किसानों की ई के वाय सी आधार सत्यापन प्रक्रिया अधूरी 311 ने प्रस्तुत किया दस्तावेज

गौरतलब हो कि जिले में अब भी 3 हजार 85 किसानों की ई के वाय सी, आधार सत्यापन अथवा अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं लंबित हैं। इन्हीं कारणों से ये किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तों से वंचित बने हुए हैं। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक लंबित मामलों में आधार अपडेट न होना, बायोमेट्रिक सत्यापन में असफलता और रिकॉर्ड संबंधी त्रुटियां प्रमुख कारण हैं।वही विभाग द्वारा योजना के लिए दस्तावेजों के अभाव में अपात्र माने गए 311 किसानों द्वारा योजना के शामिल होने दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।वही 3243 ऐसे किसान है।जिन्हें डेटाबेस में मौजूद त्रुटियों के कारण विभागीय सिस्टम द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है।

बुजुर्ग किसानों के लिए बायोमेट्रिक बना परेशानी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष की सहायता दी जाती है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि कई बुजुर्ग किसानों के अंगूठे के निशान घिस जाने के कारण बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा, जिससे उनकी ई के वाय सी प्रक्रिया अधूरी रह गई।ग्रामीण अंचलों में कृषि विभाग द्वारा ई-केवाईसी व आधार अपडेट के लिए शिविर लगाए जाने के बावजूद कई किसानों ने अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं कराई है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जिले के धर्मजयगढ़ ब्लॉक में सर्वाधिक 18229 किसानों में 17501 किसानों के दस्तावेज दुरुस्त पाए गए।वही कापू से दर्ज 157 किसानों में 44 किसान ही पात्र मिले है।इसके अलावा रायगढ़ में पंजीकृत 10850 किसानों में 10532 किसान योजना का लाभ ले रहे है।

किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत 92501 किसानों में लगभग 89 हजार किसान पात्र मिले है।जिनके दस्तावेज सत्यापन पूर्ण हो चुके हैं।कुछ किसान शेष है जिनका आधार अपडेट अथवा अन्य कुछ तकनीकी खामियां रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button